सामग्री के प्रकार (Types of Materials)
सामग्री के निम्नलिखित प्रकार है 1. कच्चे माल की सामग्री, कच्चे माल की सामग्री के अंतर्गत वे माल आते हैं जिनसे वस्तुओं निर्मित की जाती है कच्चे माल की उचित विधिकरन करके निर्मित माल के रूप में परिवर्तन किया जाता है उदाहरण, सूती वस्त्र उद्योग के लिए कपास तथा इस्पात उद्योग के लिए कच्चा लोहा आप एक कच्चे माल के अंतर्गत आते हैं कभी-कभी एक उद्योग का जो निर्मित माल होता है वह दूसरे उद्योग के लिए कच्चा माल होता है जैसे और रुई से सूत बनाने वाले उद्योग के लिए शुद्ध निर्मित माल है किंतु यही सूत्र कपड़ा उद्योग के लिए कच्चा माल है निर्माण की जाने वाली वस्तु को बनाने के लिए जितनी सामग्री की आवश्यकता होती है उन्हें मुख्यतः दो और गो में बांटा जा सकता है A. प्रत्यक्ष सामग्री B. अप्रत्यक्ष सामग्री a. प्रत्यक्ष सामग्री, ऐसी सामग्री जो निर्मित वस्तु का अंग बन जाती है तथा जिन के संबंध में यह ज्ञात किया जा सकता है कि निर्मित वस्तु की प्रत्येक इकाई सामग्री की कितनी मात्रा लगी है प्रत्यक्ष सामग्री कहलाते हैं उदाहरण, कुर्सी के निर्माण में लगने वाली ...