सामग्री नियंत्रण के उद्देश्य
सामग्री नियंत्रण का मुख्य उद्देश्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता से हैं ताकि उत्पादन के कार्य में सामग्री की कमी महसूस नहीं हो सामग्री नियंत्रण के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित है
1. सामग्री के असामान्य क्षयो व चोरी को रोकने
2. सामग्री से संबंधित अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन नियोजन संभव बनाना
3.सही किस्म की पर्याप्त मात्रा में सामग्री की व्यवस्था पर निर्माण कुशलता में वृद्धि करना
4. सामग्री की अचानक कमी की समस्या से संस्था को मुक्ति दिलाना
5. ग्राहकों के क्रय को मितव्यई बनाना
6. सामग्री का लगातार नियंत्रण संभव होना
7. ग्राहकों की मनपसंद सेवा करना
8. सामग्री के अति स्टॉक की समस्या से मुक्ति
9. प्रबंध को सामग्री के संबंध में निर्णय लेने में झंझट से मुक्ति
10.स्कंध में अत्यधिक विनियोग से बचाना क्योंकि इसमें अनावश्यक सामग्री का स्टॉक नहीं रह पाता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें