सामग्री नियंत्रण का अर्थ एवं परिभाषा

 सामग्री का अर्थ,

व्यापारिक संस्थाओं ने सामग्री से आशय विक्रय के लिए उपलब्ध माल या वस्तु से लिया जाता है जबकि निर्माणी संस्था में सामग्री के अंतर्गत कच्चा माल अर्ध निर्मित माल निर्मित माल सम्मिलित किया जाता है

B. सामग्री नियंत्रण का अर्थ,

वह उद्योग अथवा व्यवसाय सही ढंग से अपना व्यापार संचालित कर सके जिन्हें सही मात्रा एवं मूल्य पर माल उपलब्ध हो जाए इस प्रकार नियंत्रण शब्द सामग्री पर दो तरह से नियंत्रण करने का संकेत देता है

प्रथम, सामग्री की इकाई अथवा भौतिक मात्रा पर नियंत्रण जिसके अंतर्गत उत्तम एवं भंडारण व्यवस्था आती है ताकि सामग्री की चोरी गमन छिन्न आदि से सुरक्षा प्रदान की जा सके

द्वितीय, सामग्री के मूल्य पर नियंत्रण ताकि केवल इतनी ही सामग्री स्टॉक में उपलब्ध है जीतने की आवश्यकता है सामग्री की मात्रा इतनी कम भी नहीं होनी चाहिए जिससे उत्पादन कार्य प्रभावित हो जाए और ना ही इतनी अधिक मात्रा हो कि सामग्री उपयोग रहित होकर बेकार हो जाए उस पर विनियोजित पूंजी का इस प्रकार कुशलतम प्रबंध हो ताकि न्यूनतम पूंजी एवं लागत पर अधिकतम लाभ प्राप्त किया जा सके ऐसे करने से सामग्री न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध होती है तथा अधिकतम लाभ प्राप्त होती है

सामग्री नियंत्रण के निम्नलिखित परिभाषा है

1. ब्लैक चैंपियन तथा ब्राउन के शब्दों में, ईन्वेंटरी शब्द का आशय  सामग्री की उन मदो से है जो व्यापार के सामान्य गतिविधियों में विक्रय के लिए संग्रहित है विक्रय के लिए उत्पादित किए जा रहे हैं तथा विक्रय के लिए वस्तुओं एवं सेवाओं के निकट भविष्य में उपयोग किए जाने वाले हैं

2. गार्डन बी. कार्सन के शब्दों में, स्कंध नियंत्रण वह प्रक्रिया है जिसमें स्टॉक में रखी गई सामग्री तथा पुरजो में विनियोग प्रबंधकों द्वारा निर्धारित नीतियों के अनुसार पूर्व निर्धारित सीमाओं के अंतर्गत किया जाता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर मार्केट क्या है

शेयर मार्केट क्या है तथा शेयर मार्केट में होने वाली जोखिमों को बताएं

सामग्री नियंत्रण का अर्थ, सामग्री के प्रकार, सामग्री के नियंत्रण के उद्देश्य, सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता, सामग्री नियंत्रण के कार्य