सामग्री के प्रकार (Types of Materials)

 सामग्री के निम्नलिखित प्रकार है

1. कच्चे माल की सामग्री, कच्चे माल की सामग्री के अंतर्गत वे माल आते हैं जिनसे वस्तुओं निर्मित की जाती है कच्चे माल की उचित विधिकरन करके  निर्मित माल के रूप में परिवर्तन किया जाता है

उदाहरण, सूती वस्त्र उद्योग के लिए कपास तथा इस्पात उद्योग के लिए कच्चा लोहा आप एक कच्चे माल के अंतर्गत आते हैं कभी-कभी एक उद्योग का जो निर्मित माल होता है वह दूसरे उद्योग के लिए कच्चा माल होता है जैसे और रुई से सूत बनाने वाले उद्योग के लिए शुद्ध निर्मित माल है किंतु यही सूत्र कपड़ा उद्योग के लिए कच्चा माल है

             निर्माण की जाने वाली वस्तु को बनाने के लिए जितनी सामग्री की आवश्यकता होती है उन्हें मुख्यतः दो और गो में बांटा जा सकता है

A. प्रत्यक्ष सामग्री

B. अप्रत्यक्ष सामग्री

a. प्रत्यक्ष सामग्री, ऐसी सामग्री जो निर्मित वस्तु का अंग बन जाती है तथा जिन के संबंध में यह ज्ञात किया जा सकता है कि निर्मित वस्तु की प्रत्येक इकाई सामग्री की कितनी मात्रा लगी है प्रत्यक्ष सामग्री कहलाते हैं

उदाहरण, कुर्सी के निर्माण में लगने वाली लकड़ी, भवन निर्माण में प्रयुक्त इटे तथा वस्त्र निर्माण में प्रयुक्त सुती आदि

b. अप्रत्यक्ष सामग्री, जो सामग्री निर्मित वस्तु का अंग तो नहीं बनती किंतु उत्पादन में सहायक होती है अप्रत्यक्ष सामग्री कहलाती है और प्रत्यक्ष सामग्री पर किए गए खर्च को अप्रत्यक्ष खर्च में जोड़ा जाता है

उदाहरण, मशीन की सफाई हेतु क्रय किए गए कपड़े तथा तेल इत्यादि पर किए गए खर्च आदि

2. निर्माणाधीन माल की सामग्री, जो माल निर्माण के क्रम में अधूरा पड़ा हो उसे स्कंध को निर्माणाधीन माल की  सामग्री कहते हैं ऐसे माल पर सामग्री एवं कारखाना से संबंधित खर्च कर दिए जाते है क्रिया समाप्त होने के लिए अंतिम क्रिया बाकी रहते हैं वास्तव में ऐसा माल न तो निर्मित माल की श्रेणी में आता है और ना ही कच्चे माल की श्रेणी में

3. निर्मित माल की सामग्री, जो माल पूर्ण रूप से निर्मित हो चुके हो उनके स्कंध को निर्मित माल की सामग्री कहते हैं कैसे मालूम की पैकिंग अथवा फिनिशिंग बाकी रखती है

4. अन्य माल की सामग्री, ऐसे माल का इस स्कंध जो उपर्युक्त श्रेणी में नहीं आती है अन्य माल की सामग्री कहा जाता है उदाहरण के लिए सूती वस्त्र उद्योग के लिए रुई प्रमुख सामग्री है किंतु मशीनों को सही ढंग से चलाने के लिए तेल गिरीश  व इंधन इत्यादि की भी आवश्यकता पड़ती है ऐसे माल के स्कूल को आने माल की सामग्री के अंतर्गत रखते हैं

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर मार्केट क्या है

शेयर मार्केट क्या है तथा शेयर मार्केट में होने वाली जोखिमों को बताएं

सामग्री नियंत्रण का अर्थ, सामग्री के प्रकार, सामग्री के नियंत्रण के उद्देश्य, सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता, सामग्री नियंत्रण के कार्य