प्रबंधकीय लेखांकन का अर्थ और परिभाषा (MEANING AND DEFINITION OF MANAGEMENT ACCOUNT)

प्रबंधकीय लेखांकन :-

प्रबंधकीय लेखांकन दो शब्दों से मिलकर बना है प्रबंध + लेखांकन से मिलकर बना है प्रबंध की परिभाषा के संबंध में विभिन्न विद्वानों के बीच अलग-अलग मतभेद है प्रबंध एक व्यापक शब्द है जो आधुनिक व्यवस्था एवं औद्योगिक जगत में कई अर्थों में उपयुक्त होता है कुछ व्यक्ति संकीर्ण अर्थ लगाते हैं तो कुछ व्यापक

संकीर्ण अर्थ में प्रबंध दूसरे व्यक्तियों से कार्य कराने कराने की कला है इसके अनुसार वह व्यक्ति जो दूसरी से कार्य कराता है प्रबंधक कहलाता है

विस्तृत अर्थ में प्रबंध एक कला एवं विज्ञान है जो निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभिन्न मानवीय प्रयासों से संबंध रखता है दूसरी ओर लेखांकन का तात्पर्य यह है कि वह लिपिबद्ध करना होता है इस प्रकार प्रबंध लेखांकन से तात्पर्य ऐसी लेखा पद्धति से है जो प्रबंध किए कार्य कुशलता में वृद्धि कर सके

अतः प्रबंधकिय कार्यकुशलता में वृद्धि करने के लिए लेखांकन का प्रयोग प्रबंध यंत्र के रूप में किया जाता है उसे प्रबंध लेखांकन कहते हैं यह बात सत्य है की प्रबंधकीय लेखांकन में प्रयुक्त समंक वित्तीय लेखांकन से ही संकलित किए जाते हैं किंतु उनके विश्लेषण का उद्देश्य पिछली अवधि की स्थितियों का स्पष्टीकरण करना नहीं होता बल्कि इस प्रकार की सूचना उपलब्ध कराना होता है कि जिनकी सहायता से वैज्ञानिक एवं ठोस तौर पर निर्णय ली जा सके

                                        साधारण शब्दों में कह सकते हैं कि प्रबंध लेखांकन का मुख्य उद्देश्य भविष्य में  प्रबंध को योजनाओं की ओर आकर्षित करना है ताकि अपेक्षित तथा वास्तविक परिणामों की तुलना करके प्रबंध के नियंत्रण को अधिकतम प्रभावशाली बनाया जा सके जिससे प्रबंधकिय कार्यकुशलता में वांछित वृद्धि हो सके प्रबंध लेखांकन संस्था में आंतरिक नियंत्रण एवं संतुलन स्थापित करता है

तथा गलतियों और छल कपट  को रोकने की व्यवस्था करता है तथा इसमें सुधार लाने के लिए प्रबंध को प्रेरित करता है

प्रबंधकिय लेखाविधि प्रबंध के लिए प्रबंधकिय कार्य में लेखांकन सेवा है इसके अंतर्गत लेखा कार्यों का विश्लेषण करके इसे कार्यकुशलता से बढ़ाने के लिए उपयुक्त बनाया जाता है इसी प्रकार साधारण बोलचाल की भाषा में कोई भी लेखा विधि जो प्रबंध के कार्य में सहायता हेतु आवश्यक सूचना प्रदान करती है उसे प्रबंध किए प्रबंधकीय लेखांकन कहलाते हैं 

प्रबंधकीय लेखांकन का निम्नलिखित विद्वानों ने परिभाषित किये हैं

रॉबर्ट एन. एंथोनी के शब्दों में प्रबंधकीय लेखांकन का संबंध लेखा सूचना से है जो कि प्रबंध के लिए उपयोगी होती है

आई. सी. डब्ल्यू.  ए. शब्दों में लेखा विधि का कोई भी रूप जो कि व्यवसाय को अधिक कुशलतापूर्वक है संचालन योग बनाए प्रबंधकीय लेखांकन कहा जाता है

आंग्ल अमेरिकी  उत्पादकता परिषद के अनुसार एक व्यवसायिक संस्था के दिन प्रतिदिन के संचालन तथा नीति निर्धारण में प्रबंध की सहायता हेतु लेखा सूचनाओं का प्रस्तुतीकरण प्रबंधकीय लेखांकन है

टी. जी. रोज के शब्दों में प्रबंधकीय लेखांकन लेखा सूचना का इस प्रकार अनुकूलन विश्लेषण निदान तथा व्याख्या है जिससे प्रबंध को सहायता मिलती है

जे. बेट्टी के शब्दों में प्रबंध लेखांकन शब्द का प्रयोग लेखांकन वीधियो पद्धतियों और तकनीकों का वर्णन करने के लिए किया जाता है जिन्हें विशिष्ट ज्ञान तथा योगता पूर्वक प्रयोग में लाने से प्रबंधको को अपने कार्य अर्थात लाभों को अधिकतम वह हानियों को न्यूनतम करने में सहायता मिलती है

बॉस्टोक के शब्दों में प्रबंध लेखांकन के प्रबंध के उन आंकड़ों चाहे हुए मुद्रा में व्यक्त हो या इकाइयों में को प्रस्तुत करने की उस कला के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसे प्रबंध को उनके कार्य संपदा में सहायता हो सके

निष्कर्ष :-

                   प्रबंधकीय लेखांकन विधि का अर्थ तथा परिभाषा से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि प्रबंधकीय लेखांकन दो शब्दों से मिलकर बना है प्रबंध + लेखांकन प्रबंध का अर्थ हुआ व्यवस्था करना है तथा व्यवस्था मैं किए गए खर्च को हिसाब किताब करना उसे प्रबंधकीय लेखांकन कहते हैं

Webside sarch, Chandantirkey5567

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर मार्केट क्या है

शेयर मार्केट क्या है तथा शेयर मार्केट में होने वाली जोखिमों को बताएं

सामग्री नियंत्रण का अर्थ, सामग्री के प्रकार, सामग्री के नियंत्रण के उद्देश्य, सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता, सामग्री नियंत्रण के कार्य