JPSC, PT, question 2021

 1. निम्न में से कौन सा कथन भारत की लैटेराइट मृदा के संदर्भ में सत्य है

       1. लैटेराइट मृदा उच्च ताप व भारी वर्षा वाले क्षेत्र में विकसित होती है

       2. लेटराइट मृदा जैविक समृद्धि होती है व पश्चिम बंगाल असम व उड़ीसा में पाई जाती है

(A) केवल 1 सत्य है

(B) केवल 2 सत्य है

(C) 1 व 2 दोनों सत्य है

(D) 1 व 2 असत्य है   (✓)

2. निम्न में से किस क्षेत्र में जल का उपयोग भारत में सर्वाधिक है

(A) औद्योगिक क्षेत्र

(B) कृषि क्षेत्र। (✓)

(C) घरेलू क्षेत्र

(D) खनन क्षेत्र

3. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार किस भारतीय राज्य में ऋण आत्मक जनसंख्या वृद्धि दर की गई है

(A) केरला

(B) नागालैंड (✓)

(C) गोवा

(D) हरियाणा

4. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से किस भारतीय राज्य में नगरों की संख्या सर्वाधिक है

(A) महाराष्ट्र

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश (✓)

(D) गुजरात

5. निम्नलिखित में से कौन से सुमेलित नहीं है

(A) अनुच्छेद 22.1-गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को गिरफ्तारी के कारणों को यथा संभव शीघ्र अति शीघ्र बताएं अभी रक्षा में नहीं रखा जाएगा

(B) अनुच्छेद 22.1-स्वयं की पसंद अधिवक्ता द्वारा प्रतिरक्षा का अधिकार।  (✓)

(C) अनुच्छेद 22.4 - निवारक निरोध का उपबंध करने वाली कोई विधि 3 माह से अधिक निरोध किया जाना प्राधिकृत नहीं करेगी

(B) अनुच्छेद 22.2-संसद विधि द्वारा उन परिस्थितियों का निर्धारण कर सकेगी जिसके अंतर्गत 3 माह से अधिक निरुद्ध किया जा सकेगा

6. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्य विधानसभा में अलंग भारतीयों के प्रतिनिधित्व में संबंधित है

(A) अनुच्छेद-333 (✓)

(B) अनुच्छेद-334

(C) अनुच्छेद-332

(D) अनुच्छेद-335

7. यह किसने कहा कि न्यायिक सक्रियता वाद को न्यायिक जोखिम वाद नहीं होना चाहिए

(A) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा

(B) न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती

(C) न्यायमूर्ति ए. एस. आनंद

(D) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई

8. निम्नलिखित में से कौन सा वाद जमीदारी व्यवस्था से संबंधित है

1. कामेश्वर सिंह बनाम बिहार राजग

2. रमेश थापर मद्रास राज्य

3. मोतीलाल बनाम उत्तर प्रदेश राज्य

4. पश्चिम बंगाल राज्य बनाम सुबोध गोपाल

(A) 1 और 2

(B) 1,2 और 3

(C) 2 और 4

(D )1,2,3 और 4

9. संघ लोक सेवा आयोग राज्य की हो आवश्यकता की पूर्ति के लिए सहमत हो सकता है

(A)राज्यपाल की मांग और राष्ट्रपति की संस्तुति पर

(B) मुख्यमंत्री की मांग और प्रधानमंत्री की मांग है की संस्तुति पर

(C) निर्वाचन आयोग की मांग और राष्ट्रपति की संस्तुति पर

(D) राज्यपाल की मांग और प्रधानमंत्री की संस्तुति

10. भारत में नियोजन के संदर्भ में क्या सत्य है

     1. राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं सामाजिक नियोजन का प्रस्ताव कांग्रेश वर्किंग कमेटी ने अगस्त 1937 में वर्धा बैठक में सबिकृत किया

     2. हरिपुरा के अपने अध्यक्षीय भाषण में सुभाष चंद्र बोस ने योजना आयोग के माध्यम से राष्ट्र राज्य व्यापक नीतियों को स्वीकार करेगा की घोषणा की

     3. मोदी सरकार ने योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग किया

     4. सुभाष चंद्र बोस ने 1938 में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना समिति के निर्माण की घोषणा की

(A) 1 और 3 सत्य है

(B) 3 और 2 सत्य है 

(C )केवल 3 सत्य है

(D)सभी सत्य है (✓)

Not---अगला क्वेश्चन नेक्स्ट पेज में दिया जाएगा



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर मार्केट क्या है

शेयर मार्केट क्या है तथा शेयर मार्केट में होने वाली जोखिमों को बताएं

सामग्री नियंत्रण का अर्थ, सामग्री के प्रकार, सामग्री के नियंत्रण के उद्देश्य, सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता, सामग्री नियंत्रण के कार्य