जेपीएससी पीटी का अगला क्वेश्चन 2021का
41. अंग्रेजों का झारखंड में सर्वप्रथम ______ प्रवेश की ओर से हुआ था
(A )पलामू (✓)
(B) सिंहभूम
(C)पाकुड़
(C) चतरा
42. भूमिज विद्रोह का नेता कौन था
(A) गंगा नारायण (✓)
(B) भागीरथ
(C) दुबिया गोसाई
(D) जतरा भगत
43. _____आदिवासियों का निवास स्थान टांडा के नाम से जाना जाता है
(A) करमाली
(B)बिरहोर
(C) मुंडा
(D) माल पहाड़िया
44. _____आदिवासियों में विधवा पुनर्विवाह को मैयारी कहते हैं
(A) हो
(B) असुर
(C) उरांव
(D) कोरवा
45. घूम कुड़िया का क्या तात्पर्य है
(A) पूजा स्थल
(B) शमशान
(C) युवा गृह
(D) नृत्य स्थल
46. निम्नलिखित में से किस पर्व से पहाड़ी खड़िया की आर्थिक स्थिति उजागर होती है
(A) मघे
(B) कर्मा
(C) फागुन
(D) जेठ - नवा - खिया
47. पालकोट की गुफाएं _____में अवस्थित है
(A) हजारीबाग
(B) रांची
(C) लोहरदगा
(D) गुमला (✓)
48. लोहा गलाना _______आदिवासियों का एक पारंपरिक पेसा है
(A) करमाली
(B) असुर (✓)
(C) बिरजिया
(D) कोरबा
49. निम्नांकित स्थानों में से किस मंदिरों का नगर के रूप में जाना जाता है
(A) सिसई
(B) रामजरी
(C) नरसिंहपुर
(D) मलूटी (✓)
50. कैलाश पर्वत निम्न में से किस क्षेत्र में अवस्थित है
(A) उत्तराखंड
(B)सिक्किम
(C) तिब्बत (✓)
(D) नेपाल
Not अगला क्वेश्चन अगले पेज में मिलेगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें