झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन पीटी प्रश्न 2021 (JPSC)
51. विश्व की सर्वाधिक समस्यात्मक जलीय घास फूस है
(A) वोल्फिया
(B) एजोला
(C)इच्छोरनिया
(D) ट्रैपा
52. निम्न में से परमाणु बिजलीघर और राज्य का कौन सा मेल गलत है
(A) कुडनकुलम -----तमिलनाडु
(B) कैगा------ उत्तर प्रदेश
(C) कलपक्कम ------कर्नाटक
(D)करापार ------गुजरात
53. वन सागर संपत्ति की बिक्री------ पर कर लगता है
(A) आयकर
(B) पूंजी लाभ कर
(C) भूमिका
(D) संपत्ति का
54.निम्न में से कौन सा शास्त्रीय नृत्य अपने वर्तमान स्वरूप में मुगल परंपरा से प्रभावित है
(A) भारतनाट्यम
(B) कथकली
(C) कत्थक
(D) मोहिनीअट्टम
55. निम्न में से कौन सा सर्वाधिक घरेलू रासायनिक प्रदूषण का कारक है
(A) रूम स्प्रे
(B) मच्छर मारने वाला लच्छे का जलना
(C) कोयले का जलना
(D) खाना बनाने वाली गैस का जलना
56. निम्न में से कौन लौह धातु का अयस्क है
(A) हेमेटाइट
(B) क्रोमाइट
(C) मेलाकाइट
(D) बॉक्साइट
57. निम्न में से कौन-सी शहरी जीवन की विशेषता नहीं है
(A) अनौपचारिक संबंध
(B) प्रतिस्पर्धा
(C) अवैक्तिक संबंध
(D) मानवीय मूल्य का नाश
58. 1947 से पहले 26 जनवरी को कहा जाता था
(A) पूर्ण स्वराज दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) शहीद दिवस
(D) संविधान दिवस
59. निम्न में से किन है भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है
(A) एपीजे अब्दुल कलाम
(B) नांबी नारायण
(C) जी माधवन नायर
(D) विक्रम साराभाई
60 भारत में दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन है
(A) गोंडा
(B) संथाल
(C) भील
(D) मुंडा
61.निम्न में से किसे 2019 में कुश्ती में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था
(A) सुशील कुमार
(B) बजरंग पुनिया
(C) सरदारा सिंह
(D) दीपा मलिक
62. संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव अधिकार विश्वव्यापी घोषणा को कब अपनाया गया था
(A) 10 दिसंबर 1948
(B) 10 जनवरी 1920
(C) 4 अप्रैल 1949
(D) 24 अक्टूबर 1945
63. ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंटर से चर्चित ने नोबेल पुरस्कार जीता था
(A) शांति के लिए
(B) भौतिक विज्ञान के लिए
(C) साहित्य के लिए
(D) अर्थशास्त्र के लिए
64. निम्नलिखित भारत के राज्यों में से कौन सा राज्य सर्वाधिक वनाच्छादित है
(A) गुजरात
(B) नागालैंड
(C) मिजोरम
(D) असम
65. भारत के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई रो रो फेरी किन दो स्थानों को जोड़ती है
(A) घोघा और दहेज
(B) भावनगर और घोगा
(C) भावनगर और दहेज
(D) सोमनाथ और द्वारका
66. निम्न में से कौन सा आपदा के बाद का उपाय है
(A) पूर्व चेतावनी
(B) क्षेत्रीकारण
(C) पुनर्निर्माण
(D) योजना और नीतियां
67. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रारूप को किस दिन स्वीकार किया गया
(A) 26 जनवरी 1947
(B) 10 जून 1947
(C) 22 जुलाई 1947
(D) 15 अगस्त 1947
68. भारत में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का वर्तमान अध्यक्ष कौन है
(A) न्यायमूर्ति एएस आनंद
(B) न्यायमूर्ति एस राजेंद्र बाबू
(C) न्यायमूर्ति एच एल दत्तू
(D) न्यायमूर्ति के बालाकृष्णन
69. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन कब हुआ
(A)2005
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2011
70. भारत में वायु परिवहन कब प्रारंभ होगा
(A) 1911
(B) 1915
(C) 1921
(D) 1926
71. टोडा जनजाति मुख्यता कहां निवास करती है
(A) असम
(B )जम्मू और कश्मीर
(C) तमिल नाडु
(D) राजस्थान
72.भारत में उचित परिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए कितनी भूमि वनाछड़ित होने की सिफारिश की गई है
(A) 25 %
(B) 27%
(C) 30%
(D) 33%
73. किस क्षेत्र में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक क्षमता है
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) उत्तर प्रदेश
74. निम्नलिखित में से किस परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापित क्षमता सर्वाधिक है
(A) तारापुर
(B) काकरापार
(C) कैगा
(D) नरोरा
75. भारत में सर्वाधिक जनजाति कौन सी है
(A) भील
(B) संथाल
(C) गोंड
(D) कोल
76. भारत के किस राज्य में सड़कों का घनत्व सर्वाधिक है
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) गुजरात
77. भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) झांसी
(D) लखनऊ
78. भारत का बृहदतम प्राकृतिक बंदरगाह कौन सा है
(A) मुंबई
(B) कोचीन
(C) चेन्नई
(D) तूतीकोरिन
79.हिंदी के पश्चात कौन सी भारतीय भाषा विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है
(A) तेलुगू
(B) तमिल
(C) बंगाली
(D) मलयालम
80.मौर्य साम्राज्य के पेशावर के निकट उत्तर पश्चिम भाग में अशोक के शिलालेख थे
(A) खरोस्ट्ठी लिपि में
(B) ब्राह्मी लिपि में
(C) आर्मेइक लिपि में
(D)वनागरी लिपि में
81. चार्वाक दार्शनिक प्रणाली
(A) वैसिक प्रणाली भी कहलाती थी
(B) लोकायत प्रणाली भी कहलाती थी
(C) आस्तिक प्रणाली भी कहलाती थी
(D) मीमांसा प्रणाली भी कहलाती थी
82. निम्नलिखित को कालक्रम अनुसार व्यवस्थित कीजिए
a सातवाहन
b वाकाटक
c चालुक्य
निम्नलिखित में सही कूट का चयन कीजिए
(A) a-b-c
(B) b-c-a
(C) c-b-a
(D) c-a-b
83. पूर्वी भारत में प्रमुख भारतीय रोमन व्यापारिक संस्थान है
(A) तामलुक
(B) राजगीर
(C)अरिकमेडू
(D) भाग्रपिर
84. कल्हन की राज तरंगिणी की तरह एक इतिहास की पुस्तक गौड़वाहो लिखी थी
(A) बिलहन द्वारा
(B) संध्याकारनंदिनी द्वारा
(C) वाकपति द्वारा
(D) बाणभट्ट द्वारा
85.शैव संतों के लेखन के संग्रह को पांचवा वेद भी समझा जाता है उपरोक्त संग्रह का क्या नाम है
(A) तिरूमुराय
(B) टोलका पीएम
(C) शिल्पीदी करण
(D) मनिमेखलय
86.निम्नलिखित राज्यों में से दो भाइयों हरिहर तथा बुक्का ने किसकी स्थापना की थी
(A) कंपिली राज्य की
(B) विजयनगर राज्य की
(C) काकतिया राज्य की
(D) होयसला राज्य की
87. कुववत उल इस्लाम मस्जिद तथा अधाई दिन का झोपड़ा क्रमशाह स्थित है
(A) दिल्ली एवं अजमेर में
(B) दिल्ली एवं लाहौर में
(C) अजमेर एवं दिल्ली में
(D)लाहौर एवं अजमेर में
88. मध्यकाल की सरकार एक समग्र संरचना थी ये वीलय था
(A) फारस---अरब का
(B) तुर्क --मंगोल (मध्य एशिया) का
(C) फारस--अरब, तुर्क ---मंगोल (मध्य एशिया)का
(D) फारस--- अरब, तुर्क ---मंगोल,भारतीय तत्वों का
89. विशिष्ट अदैत सिद्धांत के संस्थापक कौन थे
(A) माधवाचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) वल्लभाचार्य
(D) श्रीकंठचार्य
90. भू राजस्व की अस्थाई बंदोबस्त एवं रैयतवाड़ी प्रणाली क्रमशाह शुरू की गई
(A) पंजाब तथा बंगाल में
(B) बंगाल तथा मद्रास में
(C) मद्रास तथा पंजाब में
(D) मद्रास तथा बंगाल में
91. आधुनिक भारत के इतिहास की निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रम अनुसार अव्यवस्थित कीजिए
a स्वदेशी आंदोलन
b लखनऊ समझौता
c मार्ले मिंटो सुधार
d अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना
निम्नलिखित में से सही कूट का चयन कीजिए
(A) a-c-d-b
(B) a-b-c-d
(C) d-c-b-a
(D) d-a-c-b
92. प्रथम भारतीय शिक्षा आयोग की नियुक्ति किसने और किस वर्ष की
(A) लॉर्ड लिटन ने वर्ष 1880 में
(B) लॉर्ड रिपन ने वर्ष 1842 में
(C) लार्ड विलियम वेडरबर्न ने वर्ष 1885में
(D) लॉर्ड कर्जन ने वर्ष 1905में
93. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश भारत में प्रांतीय स्वायत्तता शुरू की
(A९ भारत सरकार अधिनियम 1935
(B) भारत सरकार अधिनियम 1919
(C) कैबिनेट मिशन
(D) साइमन कमीशन
94. भारत में प्रिंटिंग प्रेस किसने और कब शुरू की
(A) इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने वर्ष 1674 में
(B)पुर्तगालियों ने वर्ष 1550 में
(C) स्पेनवासियों ने वर्ष1680 में
(D) फ्रांसीसी ने वर्ष 1745 में
95. निम्न में से कौन सा भारतीय राज्य भूटान के साथ सीमा नहीं बैठता है
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) बिहार
96. निम्न में से भारत के किस भाग में समानता प्रवाल दीप पाए जाते हैं
(A) रामेश्वरम के निकट
(B) सुंदरबन के निकट
(C)खंभात की खाड़ी के निकट
(D) लक्षद्वीप के निकट
97. भारतीय उपग्रह श्रृंखला INSAT एक उदाहरण है
(A) मौसम विज्ञान संबंधित उपग्रह
(B) संसाधन उपग्रह
(C) सैन्य संबंधित उपग्रह
(D) धुरविय परिकर्मित उपग्रह
98. निम्न में से कौन सा विशेष लक्षण नर्मदा नदी के लिए उपयुक्त है
(A) हिमानी मूल्य
(B) ज्वालामुखी मूल
(C) वायू मूल
(D) संतराचमक मूल
99.भारत में निम्न में से किस तटीय प्रदेश में उत्तर-पूर्वी मानसून से वर्षा होती है
(A) कोंकण तट
(B) मालाबार तट
(C) गुजरात तट
(D) कोरोमंडल तट
100. निम्न में से कौन सा कथन पृथ्वी के गति के संदर्भ में सत्य है
1. पृथ्वी के अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व घूर्णन के कारण मौसम परिवर्तन होता है
2.पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने के कारण धरती पर रात और दिन घटित होते हैं
(A) केवल 1 सत्य है
(B) 1 और 2 दोनों साथ हैं
(C) केवल 2 सत्य है
(D) 1 और 2 दोनों असत्य है
Nice jpsc questions
जवाब देंहटाएं