जेपीएससी पीटी जीएस 2 प्रश्न 2021 (JPSC, PT, GS 2 Question 2021

 1. निम्नलिखित में से कौन सी विभक्ति 1913 ईस्वी में छोटानागपुर उन्नति समाज के गठन में शामिल थी

(A)फादर कांस्टेंट लिविंग

(B)थेबले उरांव

(C) जयपाल सिंह मुंडा

(D)कार्तिक उरांव

2. किस वर्ष झारखंड क्षेत्र स्वशासी परिषद ने शपथ ली

(A) 9 अगस्त 1995

(B)5 जनवरी 1955

(C) 11 सितंबर 1987

(D) 31 दिसंबर 1991

3.किस दल ने 1952 के आम सभा चुनाव में नारा दिया था झारखंड अबुआ डाकू दिकू सेनुआ (झारखंड हमारा है दिकुओ को जाना पड़ेगा)

(A) जेएमएम

(B)आजसू

(C) जेसीसी (झारखंड कां ऑर्डिनेशन कॉमेडी)

(D) झारखंड पार्टी

4. को समुदाय में वधू मूल्य को क्या कहा जाता है

(A) दाम

(B) दिरी

(C) बुरू

(D) गोनोम

5. झारखंड का कौन सा त्यौहार फूलों का त्यौहार के रूप में जाना जाता है

(A)कर्मा

(B) सरहुल

(C) हीरो

(D) जोमनमा

6. डोंबारी बुरु किस आंदोलन से संबंधित है

(A( हो विद्रोह

(B) संताल हुल

(C) बिरसा उलगुलान

(D) ताना भगत आंदोलन

7. ब्रिटिश काल में सिंहभूम के किसानों से कुसुम और आसन आदि पेड़ों पर रेशम और लाख उगाने के लिए एक विशेष कर लिया जाता था इस कार का क्या नाम है

(A) दल कट्टी

(B) जमाबंदी

(C) रसद

(D) चराई

8. सौरिया पहाड़िया बेरू गोसाई की पूजा किस प्राकृतिक शक्ति के रूप में करते हैं

A सूर्य

(B) जल

(C) धरती

(D) वायु

9.मुंडाओं की पुरखा कहानियां एक मौखिक परंपरा का हिस्सा है इस परंपरा को क्या कहते हैं

(A) नाग वंशावली

(B) सहिया गीत

(C) सोसोबोंगा

(D) होर संबाद

10. निम्नलिखित में से कौन झारखंड की महिलाओं का परंपरिक आभूषण नहीं है

(A) तरपत

(B) पाइला

(C) तड़का

(D) हंसली

11. करमा नृत्य के दो प्रकार कौन से हैं

(A) गुड़िया एवं पनारी

(B) मागे एवं  जोरगो

(C) गितियो एवं छऊ

(D) खेमता एवं भिनुसारी

12.झारखंड के किस स्थान पर रामरेखा धाम है जो एक ऐसे स्थान के रूप में विख्यात है जहां प्रभु राम वनवास के दौरान दो बार आए थे

(A) संथाल परगना

(B) सिमडेगा

(C) साहिबगंज

(D) सरायकेला खरसावां

13. हो लोगों को लरका कोल किसने कहा

(A) एस,आर टिकेल

(B) एम,जी हैलेट

(C) एस,सी, रॉय

(D) ई, लिस्टर

14. मटुरा कहानी जो मुंडा लोक कथाओं का संग्रह है के लेखक है

(A) डोमिनिक बारा

(B) भिखु टिर्की

(C) मेनास ओरेया

(D) रामदयाल मुंडा

15. इस ईसाई पादरी को रामकथा पर दिए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाना जाता है

(A) फादर जे हॉफमान

(B) फादर कामिल बुल्के

(C) फादर एफ होन

(D) फादर कॉन्सटांस लाइविएंक्स

16.पुस्तक डस्ट स्टॉर्म एंड हंडिंग मिस्ड ए स्टडी ऑफ़ बिरसा मुंडा एंड हिस मूवमेंट इन छोटानागपुर (1874 से 1901) के लेखक कौन है

(A) के.एस. सिंह

(B) जे.सी.झा

(C) एस. सी. रॉय

(D) बी. बिरोतम

17. पुस्तक इतू चृत चिंतामइन (ईसा मसीह की जीवनी) को 1963 ई. में नागपुरी में किसने लिखा

(A) सादर जे  हॉफमैन

(B) मैथ्यू एरिप्रमिल, एस जे

(C) स्टेंन स्वामी एस जे

(D) फादर पीटर शांति नवरंग

18. 1910 ईस्वी में प्रकाशित संथाल परगना जिला गट गजेटियर के लेखक कौन है

(A) पी.सी. रॉय चौधरी

(B)एल.एस.एस. ओ मैली

(C) जे. रीड

(D) ई. ई. इवानस प्रिचार्ड

19. टांके  बिरसा मुंडा कृषि विश्वविद्यालय में निम्न संकाय उपलब्ध है

(सही उत्तर का चिन्हित करें)

(A) कृषि और पशु चिकित्सा विज्ञान

(B) कृषि और वाणीकी

(C) कृषि

(D) कृषि पशु चिकित्सा और वाणीकी

20. सही उत्तर को चिन्हित करें

रांची में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फाऊंडरी एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी निम्न में से किसके सहयोग से स्थापित किया गया

(A) UNDP-UNESCO

(B) UNICEF

(C) UGC

(D) DST

21. सही उत्तर को चिन्हित करें

फूलों झनो मुर्मू मेडिकल कॉलेज संबंध है

(A) रांची विश्वविद्यालय

(B) सिद्धू कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय

(C) सिधो कान्हो विश्वविद्यालय

(D) नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय

22. झारखंड में आयोजित 34 वें राष्ट्रीय खेल के संबंध में विचार करें

A इसका आयोजन वर्ष 2011 में रांची में किया गया

B इसका शुभनकर छावा था जो एक शिशु हिरन था

C झारखंड ने इस राष्ट्रीय खेल में 33 सवार स्वर्ण अर्जित किए  थे

4. झारखंड ने पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया

इनमें सही है-

(A) केवल 2

(B) केवल 3

(C) 1,2 और 3

(D) 1,2, और 4

23. मिलान करें

स्टेडियम।                      स्थान

a किन स्टेडियम           1. दुमका

b मेकन स्टेडियम।         2. गुमला

c. परमवीर अल्बर्ट         3. रांची

एक्का स्टेडियम

d. इंडोर स्टेडियम।        4. जमशेदपुर

सही कूट:

        a          b              c          d

A     1          2               3         4

B     4          3               2         1

C      3         4               1         2

D     3         4                2        1

24.महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच किस देश के खिलाफ खेला था

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) इंग्लैंड

(C) बांग्लादेश

(D) पाकिस्तान

25. सुमेलित करें

           खिलाड़ी का नाम        संबंधित खेल

a. सिलवानुस डूंगडूंगा         1. मुक्केबाजी

b. शुभ लक्ष्मी                    2. पर्वतारोहण

c. प्रेमलता अग्रवाल            3. क्रिकेट

d. अरुणा मिश्रा                 4. हॉकी

सही कुट :

      a      b     c      d 

(A)    1     2     3      4

(B)    4     3     1      2

(C)    4     3     2      1

(D)    3    4      2      1

26.झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कब हुआ था

(A) 2013

(B) 2014

(C)2012

(D) 2010

27.छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की कौन सी धारा भूमि के उपयोग के संबंध में आधिभोगी रैयत के अधिकार के बारे में प्रावधान करती है

(A) धारा 20

(B) धारा 40

(C) धारा 41

(D) धारा 21

28.छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम के अंतर्गत सर्वेक्षण करने और अधिकार अभिलेख तैयार करने का आदेश देने की शक्ति किसमें है

(A) उपायुक्त

(B) राजस्व अधिकारी

(C) अंचलाधिकारी

(D) राज्य सरकार

29. कोर कर भूमि को जाना जाता है

(A) बाबला खान वत

(B) जल शासन

(C) अरियत

(D) यह सभी

30. निम्नलिखित में से कौन काश्तकारी के वर्ग में से नहीं है

(A) भू धारक

(B) रैयत

(C) मुंडारी खुट कटिडर

(D) भूहिहरी खुट कटीदर

31. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम अधिनियम किया गया

(A) 11 मार्च 1908

(B) 11 नवंबर 1908

(C) 11 अक्टूबर 1908

(D) 11 दिसंबर 1908

32.संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम की कौन सी धारा रयत के अधिकारों के अंतर्गत प्रावधान करती है

(A) धारा 21

(B) धारा 14

(C) धारा 20

(D) धारा 19

33.बंजर भूमि की बंदोबस्ती को निरस्त किया जा सकता है यदि उस पर खेती नहीं की जाती है

(A) 3 साल

(B) 7 साल

(C) 5 साल

(D) 9 साल

34.संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम की कौन सी धारा रजत भूमि के विनिमय के बारे में प्रदान करती है

(A) धारा 23

(B) धारा 43

(C) धारा 22

(D) धारा 42

35. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम के अंतर्गत

सभी आवेदन दिए जाएंगे

(A) वाद हेतु के उत्पन्न होने के 1 साल के भीतर

(B) वाद हेतु के उत्पन्न होने के 3 साल के भीतर

(C) वाद हेतु के उत्पन्न होने के 7 साल के भीतर

(D) वाद हेतु के उत्पन्न होने के 5 साल के भीतर

36. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम के अंतर्गत पुनर्विलोकन का प्रावधान वर्णित किया गया है

(A) धारा 60

(B) धारा 70

(C) धारा 50

(D) धारा 40

37.झारखंड उचित मुआवजा एवं पारदर्शी भू अर्जन पुण: स्थापना एवं पुनः बंदोबस्ती संशोधन अधिनियम 2017 प्रभावी कब से माना जाएगा

(A) 1 जनवरी 2017

(B) 1 जनवरी 2014

(C) 11जनवरी 2017

(D) 11 जनवरी 2014

38.झारखंड भाड़ा नियंत्रण अधिनियम 2011 के अंतर्गत सलामी शुल्क या इसी तरह का कोई आने राशि भवन के किराया के अतिरिक्त नहीं होगा

(A) 1 महीने के किराया से

(B) 3 महीने के किराया से

(C) 7 महीने के किराया से

(D) 2 महीने के किराया से

39. जोजोहतू जो पश्चिम सिंहभूम में स्थित है ---------के लिए  प्रसिद्ध है

(A) क्रोमाइट

(B) काईनाइट

(C) ग्रेफाइट

(D) मैग्नेटाइट

40. झारखंड में यूरेनियम के भंडार मौजूद है

(A) जादूगोड़ा

(B) नरवा पहाड़

(C) तुरामदिह

(D) यह सभी

41. मोतीझरा जलप्रपात------- नदी पर बना है

(A) गुमानी

(B) अजय

(C) बांस लोई

(D) स्वर्णरेखा

42.कनहर नदी जो छत्तीसगढ़ के सरगुजा से शुरू होती है झारखंड में-------- ब्लॉक गढ़वा जिला से राज्य में प्रवेश करती है

(A) भवनाथपुर

(B) मझिगाओ

(C) उंटारी

(D) भंडारिया

43. पिपरवार अशोक सराधू एवं मगध कोयले की खदानों ऊपरी दामोदर घाटी के समुदाय के विकास खंड ------में स्थित है

(A) सिमरिया

(B) केरेडारी

(C) बड़कागांव

(D) टंडवा

44. नगरी गांव स्वर्णरेखा एवं------ नदियों के उत्पत्ति के लिए प्रसिद्ध है

(A) उत्तरी कोयल

(B) दक्षिणी कोयल

(C) चानन

(D) यह सभी

45. झारखंड में बहिर जात एवं बारहा स्थान संरक्षण का उदाहरण है

(A) बेतला नेशनल पार्क

(B) बिरसा मुंडा जैव पार्क

(C) पलामू सैक्चुरी

(D) पालकोट सक्चुरी

46. भारत राज्य वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार झारखंड में कूल वन आवरण----- क्षेत्र है

(A) 29.62%

(B)29.12%

(C) 29.02%

(D) 29.92%

47. 2019 के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में प्रति व्यक्ति वन एवं वृक्ष------ है

(A) 0.08 हेक्टेयर

(B९ 0.8 हेक्टेयर

(C) 0.48 हेक्टेयर

(D) 0.02 हेक्टेयर

48. झारखंड के किस संक्चुआरी क्षेत्रफल सर्वाधिक है

(A) डलमा संक्टुआरी

(B) महुआडांड़ सेंचुरी

(C) पारसनाथ सैकचुआरी

(D) पलामू सैक्चुआर

49.झारखंड में औद्योगिक करन सुनिश्चित करते के लिए सरकार ने कुल कितनी नीतियां बनाई है

(A) 15

(B) 16

(C) 17

(D) 18

50. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

   1. देश की कुल खनिज का 40% झारखंड में पाया जाता है

   2. इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के मामले में वर्तमान में झारखंड का देश में दूसरा रैंक है

   3. झारखंड की औद्योगिक नीति 2000 में बनाई गई थी

   4. झारखंड की औद्योगिक पार्क नीति 2015 है

उपर्युक्त कथनों में कौन सा ही नहीं है

(A)केवल 4

(B) 1 और 3

(C) 2 और 3

(D) 1 2 3 और 4


Not अगला प्रश्न अगले पोस्ट में दिया जाएगा या पोस्ट केवल 50 क्वेश्चन का है और अगला पोस्ट में 50 क्वेश्चन दिया जाएगा थैंक यू


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर मार्केट क्या है

शेयर मार्केट क्या है तथा शेयर मार्केट में होने वाली जोखिमों को बताएं

सामग्री नियंत्रण का अर्थ, सामग्री के प्रकार, सामग्री के नियंत्रण के उद्देश्य, सामग्री नियंत्रण की आवश्यकता, सामग्री नियंत्रण के कार्य