JPSC, PT, QUESTION 2021
21. नीति आयोग ने प्रत्येक राज्य संघ राज्य के क्षेत्र के लिए समेकित सूचकांक का विकास किया है जो प्रत्येक सन धारणीय विकास के लक्ष्य की ओर होने वाली प्रगति को संकलित करता है और राज्यों को प्राप्ति करता अग्रणी निष्पादन और आकांक्षी में वर्गीकृत करता है इस समेकित सूचकांक के आधार पर निम्न में से कौन सा एक अग्रणी Raj नहीं है
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) तमिल नाडु
(D)गुजरात
22. देश के 29 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्रों के 312 शहरों कस्बों में आजादी भारत सरकार के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग कार्यक्रम (एनएएमपी) के अंतर्गत निम्न में से इस मिश्रण को सभी जगह पर नियमित मॉनिटरिंग के लिए चिन्हित किया है
(A) सल्फर डाइऑक्साइड (so2), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड NO 2 निलंबित कानिय पदार्थ PM10 और सूक्ष्म काणिय पदार्थ पीएम 2.5 (✓)
B सल्फर डाइऑक्साइड SO2 नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO 2), कार्बन मोनोऑक्साइड CO एवं निलंबित कनीय पदार्थ PM10
(C) CO, CO2, PM 10 एवं PM 2.5
(D) CO, NO2, ऑक्सीजन डाईफ्लोराइड (OF2) एवं PM2.5
23. निम्न में से कौन सी एक संस्था ब्रेड न्यूड संस्थाओं से संबंधित नहीं है
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) विश्व बैंक
(C) संयुक्त राष्ट्र (✓)
(D) विश्व व्यापार संगठन
24.यदि एक समय अंतराल में बजारिया शक्तियों द्वारा विनिमय दर रुपए 60 प्रति डॉलर से बदलकर ₹65 प्रति डॉलर हो जाती है तो
(A) रुपए का मूल्य ह्रास होगा
(B) रुपए का अवमूल्यन होगा
(C) रुपए का अधिमूल्यन होगा
(D) विनिमय दर में कोई परिवर्तन नहीं होगा
25. गुणसूत्रों की वंशा गत का सिद्धांत दिया था
(A) मूलर
(B) वल्डेयार
(C) मेंडल (✓)
(D) सुटन एवं बोअरी
26.हिग्स बोसान को इससे भी जाना जाता है
(A) गॉड कान के नाम से
(B) इलेक्ट्रॉन के नाम से
(C) प्रोटोन के नाम से
(D) न्यूट्रॉन के नाम से
27. प्रकश उत्सर्जक डायोड के कार्य करने का सिद्धांत है
(A)वैद्युत संदिप्ती। (✓)
(B)लेसर
(C) तपाईनिक उत्सर्जन
(D) प्रकाश विद्युत कोड
28. निम्न में से कौन सा विद्युत चुंबकीय तरंग का उदाहरण नहीं है
(A) पराधोनीकी तरंग (✓)
(B)y-किरण
(C) x-किरण
(D) पराबैगनी की किरण
29. हवा में प्रकाश की चाल निर्भर करती है
(A) ताप पर
(B) दाब पर
(C) घनत्व पर (✓)
(D) यह दाब ताप और घनत्व से स्वतंत्र है
30. निम्नलिखित में से कौन किट नहीं है
(A) मच्छर
(B) मकड़ी (✓)
(C) घरेलू मक्खी
(D) खटमल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें